करंट से किसान की गई जान

By - bhilwara halchal |21 Sept 2024 6:32 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। मोटर चलाते समय करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। करंट इतना जबरदस्त था, जिससे कि किसान के सीने पर गड्ढा हो गया और हाथ भी बूरी तरह झुलस गये। घटना, जिले के नुवालिया गांव की है।
आसींद थाने के एएसआई श्रवण लाल ने बताया कि नुवालिया निवासी भागूराम 43 पुत्र भोजाराम गुर्जर शुक्रवार शाम खेत पर गया था। जहां मोटर चलाने के दौरान भागूराम को करंट लगा। करंट इतना जबरदस्त था, जिससे कि भागूराम के सीने पर गड्ढा हो गया और हाथ भी बुरी तरह झुलस गया। इसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
Next Story
