बहुजन समाज पार्टी की मीटिंग देव रिसॉर्ट में रविवार को
भीलवाड़ा(हलचल)। बहुजन समाज पार्टी, राजस्थान प्रदेश के जयपुर जोन नंबर 2 के जोन प्रभारी मा. हरिसिंह तेंगुरिया ,सीताराम मेघवाल एवम जिलाध्यक्ष रामेश्वर लाल बैरवा कार्यक्रम मे जिला एवं विधानसभाओ की समीक्षा 22 सितंबर को 10.30बजे देव रिसोर्ट भीलवाड़ा में करेगे।
जिला स्तर के कार्यक्रम देव रिसॉर्ट सांगानेर रोड़ पर जिला एव विधानसभा स्तर के संगठन की समीक्षा कर नई कमेटी का निर्माण किया जाएगा l निष्क्रिय पदाधिकारी के स्थान पर सक्रिय लोगो को जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके के साथ साथ सदस्यता एव कमेटी निर्माण की जिम्मेदारी तय की जानी है इस मीटिंग में सभी जिम्मेदार साथी आवश्यक रूप से मीटिंग में भाग लेंगे।
Next Story