दिनभर पुलिस व ग्रामीण भटकते रहे, जंगल में नहीं मिली लाश

By - bhilwara halchal |27 Sept 2024 8:14 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। बिजौलियां के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व एरिया में बिजौलियां पुलिस दूसरे दिन शुक्रवार को भी दिनभर भटकती रही, लेकिन कोई लाश नहीं मिली।
बता दें कि गुरुवार को जंगल में चारा लेने गई एक महिला ने लौटकर ग्रामीणों को बताया कि जंगल में एक महिला की पेड़ पर लटकी लाश उसने देखी है। इसके चलते पुलिस को सूचना दी गई। गुरुवार को पुलिस ने ग्रामीणों के साथ 5 किलोमीटर एरिया में तलाश की। इसके बाद शुक्रवार को दिनभर पुलिस ग्रामीणों के साथ जंगल में भटकती रही, लेकिन लाश नहीं मिली। खास बात यह है कि आज उस महिला को भी पुलिस ग्रामीणों के साथ जंगल में ले गई, जिसने उक्त लाश देखे जाने की जानकारी दी थी।
Next Story
