आज की कन्या कल रानी लक्ष्मीबाई बने, इसलिए देंगे कटार दीक्षा- साध्वी सरस्वती
भीलवाड़ा (सम्पत माली)। दुर्गा शक्ति अखाड़ा द्वारा विराट हिंदू महासभा और कटार दीक्षा का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर साध्वी सरस्वती ने आयोजन के संबंध में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारत में पहली बार बहनों के लिए कटार दीक्षा का कार्यक्रम रखा गया है। दुर्गा शक्ति अखाड़ा के माध्यम से 2100 बहनों को कटार दीक्षा दी जाएगा। साध्वी ने बताया कि 12 वर्ष से ऊपर की युवतियों को यह दीक्षा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि दीक्षा का उद्देश्य है कि भारत की नारी और बहने सशक्तिकरण के साथ आगे बढे ताकि कोई भी विधर्मी और लवजिहादी उनकी तरफ आंख उठाकर ना देख और उसके अलावा एक विषय यह भी है कि नारी पहली गुरु होती है, इसलिए वहीं कन्या जब मां बनेगी तो अपने बच्चों को सिखएगी कि यह देश महाराणा प्रताप, हाड़ी रानी, छत्रपति महाराज की भूमि है। साध्वी ने कहा कि आज की कन्या है वो कल की रानी लक्ष्मीबाई बनने के लिए तैयार हो इसलिए यह कटार दीक्षा उन्हें दी जाएगी। इसी कार्यक्रम के लिए मैं भीलवाड़ा आई हूं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को हिंदू धर्म के प्रति प्रेरित करना ही उद्देश्य है। फिलहाल 2100 से दीक्षा होगी और आगामी दिनों में 5100 कटार दीक्षा कार्यक्रम करने की तैयारी है।