राज्य स्तरीय बेडमिन्टन प्रतियोगिता मेन ड्रा आज से

राज्य स्तरीय बेडमिन्टन प्रतियोगिता मेन ड्रा आज से
X

भीलवाड़ा, । चमकना है तो चमक जाओ इस अहले चमन में, फिर क्या खाक चमकोगे जब लिपटे होंगे कफन में। उक्त उद्गार भाजपा युवा नेता आजाद षर्मा ने राजस्थान बेडमिन्टन संघ के तत्वावधान में जिला बेडमिन्टन संघ भीलवाड़ा के द्वारा सांगानेर स्थित फोर आर्म्स बेडमिन्टन एकेडमी में खेली जा रही राज्य स्तरीय बेडमिन्टन प्रतियोगिता अण्डर-15 के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पद से व्यक्त किये।ष्षर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल को खेल भावना से खेलना चाहिये, हार-जीत तो होती रहती है हार से कभी निराष नहीं होना चाहिये। समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी प्रषांत सिंघवी ने करते हुये विचार व्यक्त किये। तथा कार्यक्रम के विषिष्ठ अतिथि भारतीय बेडमिन्टन संघ के संयुक्त सचिव केके षर्मा और एकेडमी के डायरेक्टर रोषन डाड थे। इस दौरान अतिथियों ने खेल की उत्कृष्ट प्रतिभायें राजेष भदादा, लोकेष सोनी, भूपेन्द्रसिंह पंवार, विनीत षर्मा अदविका षर्मा, आराध्या टेलर, हर्ष टेलर, साहिल, अर्पित टोंग्या, लक्ष्यराज श्रोत्रिय, रितेष श्रोत्रिय, संधांषु जैन, रणजी खिलाड़ी सूर्यप्रकाष सुवालका आदि को दुपट्टा पहना मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। समारोह में पधारे अतिथियों का आभार जिला बेडमिन्टन संघ के संयुक्त सचिव अभिषेक ने जताया। इस दौरान पूर्व पार्षद दारा सिंह राजपूत, महेषष्षर्मा, हीरालाल रेगर, षिवचरण घावरी आदि मौजूद थे।

प्रतियोगिता के आयोजन सचिव भूपेन्द्रसिंह पंवार ने बताया कि राज्य स्तरीय बेडमिन्टन प्रतियोगिता अण्डर-15 बालक एवं बालिका वर्ग के बुधवार से मेन ड्रा के मैचेज खेले जायेंगे। पंवार ने बताया कि क्वालीफाइंग मैचेज में निम्न खिलाड़ियों ने जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेष किया :-

बालक वर्ग एकल में - हर्ष स्वामी बीकानेर, सूर्य आर्य, रक्षितसिंह मेहरा जयपुर, आरूल गोरा जोधपुर,

बालक वर्ग डबल्स में - हर्ष स्वामी बीकानेर-कार्तिक विजयवर्गीय टोंक, पार्थ षर्मा-समरवीर हनुमानगढ, अमन मालानी-सार्थक राजदेव चित्तौडगढ

बालिका वर्ग में - मानसी सैनी, यषवी मित्तल, रक्षंदा बिष्ट, अपेक्षा चौधरी, षिवांगी ढूंढियाल जयपुर, इक्षिता गर्ग, काव्या जोषी चित्तौडगढ़, भूमि षर्मा, पारूल रानी अलवर, ख्वाहिष जांगिड़, नेहा सिसोदिया उदयपुर, कावेरी झुंझनू।

Next Story