महात्मा गांधी विद्यालय बड़लियास में हुआ वेस्ट टू बेस्ट कार्यक्रम का आयोजन
आकोला (रमेश चंद्र डाड )स्वच्छता ही सेवा 2024, अभियान के अन्तर्गत महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बड़लियास में " वेस्ट सामग्री से रचनात्मक सामग्री के निर्माण के लिये वेस्ट टू बेस्ट कार्यक्रम का आयोजन प्रदर्शनी लगाकर किया गया। छात्र छात्राओं द्वारा अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तुओं का निर्माण किया गया जो कौशल विकास की अनेकों विधाओं में से एक है। प्रदर्शनी में छात्राओं द्वारा सुझाव साझा करते हुये बताया गया कि उनके द्वारा नियमित घरेलु सामानों जैसे अखबार की रद्दी, बेकार प्लास्टिक की बोटल्स, माचिस की तिल्लियां, काम में लिये गये पोस्टर्स, कलर्स, पुरानी पत्रिकायें, पुराने टुथ ब्रुश, कार्ड बोर्ड बोक्स, कपड़े और लोहे के स्क्रेप्स, चोॅक के टुकड़ों आदि द्वारा प्रभावी और उपयोगी सामग्री का निर्माण किया गया। सुलेखा पारीक ने बताया कि सामग्री निर्माण से छात्र छात्राओं की प्रतिभा को तराशने के साथ ही धनार्जन के साथ स्व रोजगार के अवसर भी बढते हैं। स्व रोजगार की भावना प्रबल होती है तथा परिवार और समाज में एक विशिष्ट पहचान बनती है। इस अवसर पर अभिषेक शर्मा, युनूस जारोली, राकेश लोगड़, जितेन्द्र खटीक, सचिन अजमेरा, कंकू रेगर आदि ने वेस्ट टू बेस्ट के लिये छात्र और छात्राओं को प्रेरित किया। प्रधानाचार्प उदय लाल स्वर्णकार ने बताया कि घरेलू सामान को फेंकने के बजाय उनसे सजावटी सामान बनाकर छात्र छात्राओं द्वारा एक रचनात्मक सन्देश दिया गया है कि कोई सामान बेकार नहीं होता हैं। ईच्छा शक्ति से " वेस्ट से बेस्ट तैयार किया जा सकता है। I