फील्ड-डे कार्यक्रम का आयोजन

भीलवाड़ा । स्वच्छता ही सेवा - 2024 पखवाड़ा के संकल्प (स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता) के तहत अग्रणी सहकारी संस्था कृषक भारती को- ऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) द्वारा फील्ड-डे कार्यक्रम का आयोजन रायड़ा में किसान कैलाश पारीक के खेत पर किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य वैज्ञानिक व प्रभारी बारानी कृषि अनुसंधान केंद्र डॉ. एल. के. छाता,विशिष्ठ अतिथि रामजी लाल शर्मा ,वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक, क्षेत्रीय कार्यालय कृभको-कोटा व कार्यक्रम की अध्यक्षता महावीर प्रसाद शर्मा , अध्यक्ष जीएसएस सांगवा ने की ओर ओमप्रकाश शर्मा, नानूराम जाट, देवकिशन तेली, विक्रम शर्मा जीएसएस व्यवस्थापक सहित 90 प्रगति शील किसानों ने भाग लिया ।

मुख्य वैज्ञानिक डॉ.एल. के. छाता द्वारा मृदा परीक्षण, जैविक खेती, उर्वरको का संतुलित उपयोग, जैव उर्वरक उपयोग के फायदे, हरी खाद, उन्नत किस्मों के बीज का प्रयोग, फसल चक्र, फसल विविधता, कार्बनिक खाद का उपयोग, बीज उपचार , फसल के कीट व रोग नियंत्रण, कृषि नवाचार, बागवानी खेती के बारे में उपस्थित किसानों को विस्तार से जानकारी दी

Next Story