तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण प्रारंभ
रायपुर किशन खटीक//राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में गुणवतापूर्ण शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कक्षा 6 से 10 तक में विज्ञान एवम् गणित विषय का अध्यापन कराने वाले शिक्षको का तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण राजकीय स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल रायपुर प्रांगण में सोमवार से प्रारंभ हुआ l
शिविर प्रभारी परसराम सेठिया ने बताया कि प्रशिक्षण के दूसरे दिन दैनिक जीवन का विज्ञान की अवधारणाओं से जुड़ाव मॉड्यूल के अंतर्गत केआरपी नवीन कुमार बाबेल ने विज्ञान शिक्षण को रुचिकर बनाने के लिए स्वरचित कविता के माध्यम से शिक्षण करवाना सिखाया lकेआरपी महेश सैनी ने आईसीटी , मंजूर हुसैन व जयराम बलाई ने रुचिकर तरीके से गणित शिक्षण करवाना सिखाया l आरपी राजेंद्र पुनिया ने बताया कि आरपी हेमराज नागौरा , कान्हा राम ने शिविर का निरीक्षण किया आवश्य सुझाव दिए l