राज्य स्तरीय छात्रा बास्केटबॉल प्रतियोगिता के छठे दिन सेमी फाइनल मैचों में रही कांटे की टक्कर
भीलवाड़ा पिंकू खोतानी/ माहेश्वरी पब्लिक स्कूल (गर्ल्स ) आजाद नगर भीलवाड़ा की मेजबानी में आयोजित की जा रही 68 वीं राज्य स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्रा बास्केट बॉल प्रतियोगिता के छठे दिन हुए सेमी फाइनल मैचों में कांटे की टक्कर रही।आयोजन समिति सदस्य रणजीत खोईवाल व गुणवंत सिंह कच्छावा ने बताया कि सेमी फाइनल मैचों में भीलवाड़ा ने जयपुर शहर को 58 - 45 एवं सत्र पर्यंत बीकानेर ने सीकर को 82 - 76 से हराकर प्रतियोगिता के 17 वर्ष आयु वर्ग के फाइनल में अपनी जगह बनाई। इसी तरह 19 वर्ष आयु वर्ग में सत्र पर्यंत बीकानेर की टीम जयपुर एकेडमी को 42 - 13 एवं कोटा की टीम जयपुर शहर को 43 - 37 से हराकर फाइनल में पहुंची।श्री महेश सेवा समिति के डायरेक्टर दिलीप तोषनीवाल एवं प्रशिक्षक राजेश नेनावटी ने बताया कि फाइनल मैच आरंभ होने से पूर्व राजस्थान सरकार उपनिवेशन विभाग के उपायुक्त एवं राज्य बास्केटबॉल लीग के प्रदेश संरक्षक मुकेश कुमार मीणा एवं जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय (माध्यमिक) योगेश पारीक ने खिलाड़ियों से परिचय कर उनकी हौसला अफजाई की। प्रतियोगिता संयोजक राजेन्द्र विजयवर्गीय एवं प्रतियोगिता के विभागीय पर्यवेक्षक विजयपाल वर्मा के अनुसार प्रतियोगिता का समापन समारोह बुधवार को प्रातः 9 बजे माहेश्वरी पब्लिक स्कूल आजाद नगर में सांसद दामोदर अग्रवाल के मुख्य आथित्य एवं गोविंद सोडाणी समाज सेवी व नंदकिशोर बैरवा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, भाजपा एससी मोर्चा के विशिष्ट आथित्य आयोजित होगा।