राज्य स्तर बॉक्सिंग में प्रियल व वेदांता को स्वर्ण

राज्य स्तर बॉक्सिंग में प्रियल व वेदांता को स्वर्ण
X

भीलवाड़ा। बाक्सिंग कोच राजेश कोली और विजय पारीक ने बताया कि श्री सरस्वती बाल वीणा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय, जोधपुर में 26 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित 68 वीं राज्य स्तरीय स्कूली बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भीलवाड़ा में संचालित निःशुल्क संचालित आरवी बाक्सिंग एकेडमी अन्डर- 19 की बालिका मुक्केबाज प्रियल गर्ग स्वर्ण पदक, आशिता पारिक और रिंकू मेवाड़ा ने कांस्य पदक जबकि अन्डर- 17 में वेदांता पारीक ने स्वर्ण, अदिति पारीक व राघव गर्ग ने कांस्य पदक प्राप्त किया। पदक प्राप्त मुक्केबाजों और प्रशिक्षकों का सीनियर मुक्केबाज सागर कोली, मोनिका कोली, क्षितिज कोली और आलोक कांत बसीटा, कैलाश अन्छेरिया, सुरेश माली, पंकज श्रौत्रिय, कृष्ण मुरारी शर्मा, मुकेश पारीक, दिनेश पारीक, विजय शर्मा, घनश्याम पारीक, मुकेश कोली और सुरज कोली ने अभिनन्दन कर हर्ष व्यक्त किया

Next Story