मेवाड़ महासभा का स्वच्छ भारत अभियान में किया श्रमदान

मेवाड़ महासभा का स्वच्छ भारत अभियान में किया श्रमदान
X

भीलवाड़ा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी"स्वच्छ भारत अभियान" के तहत श्री नामदेव समाज सेवा समिति (मेवाड़ महासभा) मुख्यालय-भीलवाड़ा और उत्तर पश्चिम रेलवे,अजमेर मण्डल के सँयुक्त तत्वाधान में बाल वाटिका,रेलवे कॉलोनी, मावली जंक्शन पर श्रमदान कर अपना योगदान दिया गया।

इस "स्वच्छ भारत अभियान" में मेवाड़ महासभा अध्यक्ष बाल मुकुन्द तोलम्बिया,महामंत्री कृष्ण कुमार बुला,भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष उदय लाल छापरवाल,नगर शाखा भीलवाड़ा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मेवाड़ महासभा के सहकोषाध्यक्ष व मावली जंक्शन मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सुशील कुमार टेलर,स्वास्थ्य इकाई मावली जंक्शन प्रभारी डॉ. अंशुमान शर्मा,मावली जंक्शन अधीक्षक सत्यवीर यादव,यातायात निरीक्षक आर.एल.सैनी,स्टेशन मास्टर प्रतीक शर्मा फतहनगर,माँगी लाल गोठवाल मावली,कैलाश चन्द्र ऊटंवाल जैवाणा,गोपाल ऊटंवाल सनवाड़,कल्पित छापरवाल मोड़ का निम्बाहेड़ा स्वास्थ्य ईकाई फार्मासिस्ट आदित्य शर्मा,टी.टी.ई. रामचन्द्र जादव,राकेश पालीवाल,हास्पिटल असिस्टेंट दिनेश चन्द्र,आकाश,दीपक,संविदा सफाई श्रमिक गोविंद,लोगर डांगी,लक्ष्मी,सुनीता,संगीता,निशा,जसवंत सहित नामदेव समाजबंधु एवं रेलवे कर्मचारी गण एवं उनके आश्रित उपस्थित थे।अंत में श्री नामदेव समाज सेवा समिति(मेवाड़ महासभा),मुख्यालय-भीलवाड़ा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Next Story