राजपूत समाज ने मृत्युभोज व घोवरा प्रथा पर प्रतिबंध का लिया निर्णय

राजपूत समाज ने मृत्युभोज व घोवरा प्रथा पर प्रतिबंध का लिया निर्णय
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के डाबला में बुधवार को समस्त राजपूत समाज की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मृत्युभोज व घोवरा प्रथा को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया।

डाबला परिवाद सदस्य और अधिवक्ता विक्रमसिंह राठौड़ ने बताया कि समाज की इस बैठक में घोवरा प्रथा (साफा, कपड़ा व लुगड़ी) बंद की गई है। साथ ही सामाजिक कुरिती मृत्युभोज को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया। केवल परिवारजन व मेहमानों को बिना मिठाई का साधारण भोज करवाया जायेगा। राठौड़ ने बताया कि राजपूत समाज में हुये उक्त निर्णय को कोई भी सदस्य मानने से इनकार करेगा तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी। अन्य सदस्य उसके यहां किसी उत्सव में भाग नहीं लेंगे। बैठक से पहले राजेंद्र सिंह राठौड़ को श्रद्धांजलि दी गई। इस बैठक में गंगा सिंह, प्रद्युमनसिंह के साथ ही प्रमुख गणमान्य बुजुर्ग व युवा मौजूद थे।

Next Story