नवरात्रि कल से पूजा सामग्री की दुकानों पर लगी भीड़

नवरात्रि कल से पूजा सामग्री की दुकानों पर लगी भीड़
X

भीलवाड़ा (विजेंद्र सिंह गौड़). गुरुवार से शुरू हो रही नवरात्रि को लेकर शहर में पूजा सामग्री की दुकान सज गई है।

माता की आराधना का पर नवरात्रि कल से शुरू हो रहा है इसे लेकर भीलवाड़ा शहर में आज कई जगह पूजा सामग्री की बिक्री की दुकानें सज गई और वहां ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ भी लगी है यहा शाम की सब्जी मंडी में एक दुकान पर नवरात्रि की पूजा सामग्री के अलावा सजावट का सामान और माता की पोशाक खरीदते लोग नजर आए।

Next Story