छात्र-छात्राओं ने वेस्ट से बेस्ट बनाये, दिखी कला की झलक
भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा )। ग्रामीण विद्यालयों में पढऩे वाले बालक-बालिकाओं में कई ऐसे होते हैं जिनमें कला होती है और वे कलाकार बन सकते हैं ।आवश्यकता सिर्फ उन्हें प्रेरित कर सही मार्गदर्शन देने की है। बालक मिट्टी के समान होते हैं जिन्हे एक अध्यापक ही सही रूप व सही दिशा निर्देश देकर उनका मार्ग प्रशस्त कर सकता है । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुरा के छात्र-छात्राओं में ऐसी ही कला देखने को मिली है। इन छात्र-छात्राओं ने वेस्ट से बेस्ट तैयार किये। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे ।
Next Story