पी. एम. श्री विद्यालय में हुआ निपुण मेले का आयोजन ÷
÷
बड़लियास (रोशन वैष्णव)
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसा के अनुसार प्रारंभिक कक्षाओं में वर्ष 2026 - 27 तक बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान को प्राप्त करने के उद्देश्य से निपुण भारत मिशन के तहत पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोदूकोटा में निपुण मेला का आयोजन किया गया। निपुण मेले में खिलौना बनाना, कलाकृतियां बनाना, मॉडल बनाना, ग्रुप वर्क और रोल प्ले आदि विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियां को शामिल किया गया ताकि विद्यार्थियों का बहुमुखी विकास हो सकें। मेले का मुख्य उद्धेश्य विद्यालय, समुदाय, शिक्षक, अभिभावक एवं बच्चों को एक साथ जोड़कर आपसी समझ विकसित करना रहा है। सहयोग के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से सभी शिक्षकों द्वारा समन्वय स्थापित कर छात्र-छात्राओं को सृजनात्मकता, कला, बौद्धिक विकास और संख्यात्मक ज्ञान के लिये प्रेरित किया गया। निपुण मेले का आयोजन FLN आधारित थीम को केन्द्र में रखकर किया गया। मेले में मेंटर, शिक्षक और छात्रों के समन्वय से शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, सृजनात्मक, भाषा और सामाजिक विकास आधारित गतिविधियों की स्टाल लगायी गयी। शारीरिक विकास के अवसर में कुर्सी रेस, चम्मच रेस, मानसिक विकास में गणित की पहेलियां, सृजनात्मक विकास में पोस्टर, चार्टस और विभिन्न तरह के मोडल बनवाये गये। उप प्रधानाचार्य रश्मि पोरवाल ने बताया कि निपुण मेले का मकसद बालकों में शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास करना है एवम नवाचारी गतिविधियों से छात्रों में सीखने की वांछित दक्षता प्राप्त होती है। मेले में हरी शंकर शर्मा, ओम प्रकाश जीनगर, अन्नू चौधरी, रचना पारीक, राज कुमार धोबी, प्रेम लता वर्मा, निशा गोयल, नीरू उपाध्याय,यशपाल रेगर, माया बोराणा आदि शिक्षकों सहित PEEO क्षेत्र का स्टाफ मौजूद था। प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र और छात्राओं को पारितोषिक प्रदान किये गये जिससे बालकों के चेहरे पर मधुर मुस्कान आ गयी।