शारदीय नवरात्रि के शुभ उपलक्ष पर नव दिवसीय नवचंडी कामधेनु महायज्ञ का आयोजन

भीलवाड़ा मे पहली बार शारदीय नवरात्रि के शुभ उपलक्ष पर नव दिवसीय नवचंडी कामधेनु महायज्ञ का आयोजन चामुंडा माता स्मृति वन हरणी महादेव किया जा रहा है |पंडित गौपुत्र निर्भय व यज्ञ आचार्य सांवरमल जी शर्मा (जित्या खेड़ी) ने बताया कि *यज्ञ रोज 8 घंटे तक चलेगा व रोज 11000 आहुति लगेगी जिसमे सभी भीलवाड़ा वासी आहुति लगा सकेंगे*गौ माता पर होते अत्याचार व गौ माता को राष्ट्रमाता बनाने हेतु नवचंडी कामधेनु मां यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी संत समाज व भीलवाड़ा के समस्त गौ सेवक गौ रक्षक भाई सादर आमंत्रित है*यज्ञ रोज 8 घंटे तक चलेगा व रोज 11000 आहुति लगेगी जिसमे सभी भीलवाड़ा वासी आहुति लगा सकेंगे*

Next Story