राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने टीमें हुई रवाना

राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने टीमें हुई रवाना
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- 68 वीं राज्य स्तरीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 17 व 19 वर्ष छात्र-छात्रा हॉकी की टीम आज सवाईपुर से रवाना हुई, जो अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भीलवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व करेगी । सवाईपुर में आयोजित हुई जिला स्तरीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चयनित खिलाड़ियों की भीलवाड़ा जिले की टीम बनाई गई, जिसने सवाईपुर में पूर्व प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने के बाद गुरुवार को 68 वीं राज्य स्तरीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता में जिले का प्रदर्शन प्रतिनिधित्व करने के लिए रवाना हुई, राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक आयोजित होगी, जिसमें भीलवाड़ा जिले की टीम शामिल होगी । 17 वर्ष छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय लावा, मालपुरा, टोंक मे होगी, यह टीम कमलेश कुमार शर्मा, सीताराम मीणा व महावीर खाती के नेतृत्व में गई । 17 वर्ष छात्रा प्रतियोगिता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तलवण्डी कोटा में होगी, टीम का नेतृत्व पवन जांगीड़, वंदना सैन व भंवर लाल मीणा करेंगे । 19 वर्ष छात्र प्रतियोगिता का आयोजन पीएम श्री राजकीय फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयपुर में होगी, इस टीम का का नेतृत्व सूर्यपाल विश्वकर्मा, रघुवीर प्रसाद शर्मा व हरगोविंद जीनगर करेंगे तथा 19 वर्ष छात्रा प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैतारण, ब्यावर में राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजित होगी, इसमें भीलवाड़ा जिले की टीम ज्ञानी जाट, सरोज नायक व रामलाल जाट के सानिध्य में गई ।।

Next Story