हिंदू समाज की समस्त जाति-बिरादरियों की सद्भावना गोष्ठी आयोजित
X
भीलवाड़ा में सात विभिन्न स्थानों खांडल विप्र भवन, बड़े मंदिर की बगीची, वरिष्ट नागरिक मंच, राजकीय माध्यमिक विद्यालय -वार्ड 8 , निम्बार्क आश्रम, माहेश्वरी भवन-रामधाम मार्ग, सामुदायिक भवन-बापूनगर शहर पर हिंदू समाज की समस्त जाति-बिरादरियों की सद्भावना गोष्ठी आयोजित की गई। इन बैठकों का उद्देश्य समाज में सद्भावना, समरसता, और एकता को बढ़ावा देना था। 96 जातियों से 1047 से अधिक प्रमुख व्यक्ति और मातृशक्ति ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
गोष्ठियों में हिंदुत्व, सामाजिक उत्थान, पर्यावरण संरक्षण, और स्वदेशी विचारधारा को बल देने पर चर्चा की गई। "हम सब भारत मां की संतान हैं, और संगठित होकर ही शक्तिशाली बनेंगे" इस भाव के साथ सभी ने समाज और राष्ट्र के उत्थान का संकल्प लिया।
Next Story