कोटपा एक्ट की पालना सुनिश्चित कर निर्धारित कार्ययोजना अनुसार कार्यवाही करने के दिये अतिरिक्त जिला कलक्‍टर ने निर्देश

कोटपा एक्ट की पालना सुनिश्चित कर निर्धारित कार्ययोजना अनुसार कार्यवाही करने के दिये अतिरिक्त जिला कलक्‍टर ने निर्देश
X

भीलवाडा। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) प्रतिभा देवठिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को ‘टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन’ 2.0 अभियान के तहत अर्न्तविभागीय जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उन्होंने ‘टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन’ 2.0 अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने ‘टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन’’ अभियान के तहत 60 दिवसीय कार्ययोजना की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर देवठिया ने कैम्पेन में व्यापक स्तर पर जागरूकता फैलाकर स्कूलों, आंगनबाडी केन्द्रों सहित समस्त राजकीय कार्यालयों में 9 सूचकांकों की पालना सुनिश्चित कर कार्ययोजना अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश जिले में कार्यरत एनटीसीपी सेल को दिये। अति0 जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में तम्बाकू नियंत्रण कानून और तम्बाकू के उपभोग द्वारा होने वाले हानिकारण प्रभावों के बारे में युवा पीढ़ी को तम्बाकू उत्पादों को छुडवाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये।

बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि तम्बाकू का नशा आने वाली पीढ़ी के लिए खतरनाक है। इस कैम्पेन में युवाओं की भागीदारी बेहद जरूरी है। अभियान के सफल आयोजन के लिए सीएमएचओ डॉ0 गोस्वामी ने स्वयंसेवी संस्थाओं व समस्त विभागीय अधिकारियों से कैम्पेन में सहयोग करने की अपील की।

बैठक के दौरान डीडीडब्ल्यूएच डॉ. अशोक खटवानी, अति0 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प0क0) डॉ. रामकेश गुर्जर, डीटीओ डॉ0 प्रदीप कटारिया, पुलिस विभाग से अदिती, एफएसओ घनश्याम सोलंकी, डीपीएम योगेश वैष्णव, डीएएम अरविन्द शर्मा, डीपीसी-चिरंजीवी तुषार भटनागर, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, आबकारी, स्थानीय निकाय व स्वायत्त शासन परिवहन, पुलिस विभाग सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त ब्लॉक स्तर के समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीएचसी/पीएचसी के चिकित्सा अधिकारियों सहित सीएमएचओ कार्यालय के विभिन्न अनुभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Story