अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रतिनियुक्ति परीक्षा का परिणाम जारी कर प्रतिनियुक्ति आदेश जारी करने की मांग

भीलवाड़ा( पिकू खोतानी) राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेज कर स्वामी विवेकानंद मॉडल एवं महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति हेतु ली गई परीक्षा का परिणाम जारी कर पात्र शिक्षकों के प्रतिनियुक्ति आदेश जारी करने की मांग की है।संघ के प्रदेश महामंत्री रामदयाल मीणा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद मॉडल एवं महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति करने हेतु शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा का आयोजन किया गया।परीक्षा में स्थानीय जिले के शिक्षक अभ्यर्थी को दस प्रतिशत अतिरिक्त अंक देने का प्रावधान किया गया था,जिसे माननीय न्यायालय में चुनौती दी गई। माननीय न्यायालय में प्रकरण जाने के कारण इन अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षण कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। लगभग आधा शैक्षणिक सत्र गुजर जाने के बाद भी विद्यार्थियों को शिक्षक उपलब्ध नहीं हो पाए हैं।संगठन ने इस प्रतिनियुक्ति प्रक्रिया में स्थानीय जिले के शिक्षक को 10% अतिरिक्त अंक देने के प्रावधान को अनिवार्य रूप से हटाकर माननीय न्यायालय से प्रकरण समाप्त करवाने की मांग की है,जिससे यह प्रतिनियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र संपन्न होकर इन अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को शिक्षक उपलब्ध हो सके।

Next Story