खिलाड़ियों को अनुशाषित होकर खेल को खेलना चाहिये - जिला कलेक्टर मेहता

खिलाड़ियों को अनुशाषित होकर खेल को खेलना चाहिये - जिला कलेक्टर मेहता
X

भीलवाड़ा। खिलाड़ियों को अनुशाषित होकर खेल को खेलना चाहिये। ये जो छोटे बच्चे खेल रहे है इनसे ही देश के खेल का भविष्य उज्जवल है। उक्त विचार उपनगर सांगानेर स्थित फोर आम्र्स बेडमिन्टन एकेडमी में राजस्थान बेडमिन्टन संघ के तत्वावधान में जिला बेडमिन्टन संघ भीलवाड़ा के द्वारा खेली जा रही राज्य स्तरीय बेडमिन्टन प्रतियोगिता के पारितोषिक वितरण समारोह में जिला कलेक्टर नमित मेहता बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। मेहता ने सभी शटलर्स को उज्जवल भविष्य का आशीष दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये भारतीय बेडमिन्टन संघ के संयुक्त सचिव केके शर्मा कहा कि सुखाड़िया स्टेडियम स्थित बेडमिन्टन के पांच कोर्ट वुडन तैयार हो रहे है जिनका जिला कलेक्टर विशेष ध्यान रख रहे है, जिसके लिये वे साधुवाद के पात्र है। अगर ये कोर्ट इस साल तैयार हो जाते है तो नेशनल प्रतियोगिता यहां पर आयोजित की जायेगी। जिला खेल अधिकारी हेमेन्द्रसिंह राणावत, समाजसेवी प्रषांत सिंघवी भी विषिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद थे।

प्रतियोगिता के आयोजन सचिव भूपेन्द्रसिंह पंवार ने बताया कि राज्य स्तरीय बेडमिन्टन प्रतियोगिता अण्डर-15 केष्षनिवार को फाइनल मुकाबले हुये जिसके बालक वर्ग एकल में - अंषुमन चैधरी जयपुर ने हरमन पंडित उदयपुर को 21-13, 21-11 से, बालिका एकल वर्ग में - अनवीर राठौड़ जयपुर ने रितिका झामनानी कोटा को 21-16, 21-14 से तथा मिश्रित युगल वर्ग - मानस गहलोत जयपुर-मोक्षिता भारद्वाज जोधपुर ने कार्तिक विजयवर्गीय टोंक-दनिका खरेल चुरू को 21-18, 21-13 से हराया। पंवार ने बताया कि इसी प्रकार बालक युगल वर्ग में - अंषुमन चैधरी जयपुर-हरमन पंडित उदयपुर ने अक्षत षेखावत-दिव्यांष तोमर जयपुर को 21-19, 9-21, 21-9 से तथा बालिका युगल वर्ग में - लुक्षिता भारद्वाज-मोक्षिता भारद्वाज जोधपुर ने दनिका खरेल-हर्षिता गर्वा चुरू को 21-7, 21-7 से हराकर खिताब अपने नाम किया। समापन समारोह में अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान रोषन डाड, धोलपुर बेडमिन्टन के सचिव जाकिर हुसैन, मैच रेफरी लोकेष सोनी, कोटा बेडमिन्टन के जाकिर, विनीत षर्मा, पूर्व पार्षद दारा सिंह राजपूत, ओम टेलर, राजेष भदादा, रितेष श्रोत्रिय, साहिल, अर्पित, अर्चना, गरिमा, प्रतीक्षा आदि मौजूद थे। अंत में जिला संयुक्त सचिव अभिषेक षर्मा ने आभार जताया।

Next Story