यह आग लगी नहीं लगाई गई है अब इसके खिलाफ लोग आंदोलन करने को तैयार...

X

भीलवाड़ा(हलचल) । आप जो जगह-जगह आज देख रहे हैं यह लगी नहीं है बल्कि लगाई गई है इससे उठने वाला दूषित दुआ लोगों को बीमारियां परोसा है लेकिन निगम लंबे समय से मुक्त दर्शक बना है अब ग्रामीण इसके खिलाफ आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं

सांगानेर के निकट कीरखेड़ा मैं डंपिंग यार्ड को लेकर लोग खासे परेशान है नगर निगम कचरे के देर में आग लगाकर उसे नष्ट करती है जबकि कचरा नष्ट करने के लिए उपकरण लगाये हुये जिनका उपयोग नहीं किया जाता। यहां के रहने वाले प्रहलाद कीर ने सोशल मीडिया पर आज भीलवाड़ा शहर के नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह खीर खेड़ा के लोगों की समस्या सुनने वाले नहीं है पिछले कई सालों से इस समस्या का सामना कर रहै है बार-बार गुहार लगाने के बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए चेतावनी दी कि अगर अब भी नगर निगम इस समस्या का समाधान नहीं करता है तो फिर ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे।

Next Story