राष्ट्र निर्माण के मूल मंत्र को बेहतर बनाने का प्रयास किया भारत विकास परिषद ने - सोडानी

भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद ने राष्ट्र निर्माण के मूल मंत्र को बेहतर बनाने का प्रयास किया है। ऐसा संगठन पीड़ित मानवता की सेवा के लिए जागृत होकर कार्य कर रहा है। यह बात मध्य प्रांत के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी ने कही। सोडानी भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की 54वीं शाखा सुभाष के ब्यावर में गठन के अवसर पर संबोधित कर रहे थे । क्षेत्रीय महासचिव सीए संदीप बाल्दी ने कहा कि हमें अपने कार्यों को सांगठनात्मक ढांचे में संवेदनशील होकर गुणवत्ता युक्त कार्य करें। भारत विकास परिषद के हर कार्यों को बढ़ाएं। यह हमारा प्रयास होना चाहिए। शहर के प्रबुद्ध नागरिकों का समावेश हो। समारोह 47 दम्पतियों को सदस्यता ग्रहण कराई गई। यह गठन मुख्य शाखा, ब्यावर ने किया। नवीन शाखा के गठन में उत्तर पश्चिम क्षेत्र के महासचिव सीए संदीप बाल्दी, प्रांतीय अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद सोडानी, प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह राठौड़, प्रांतीय संयुक्त महासचिव रजनीकांत आचार्य एवं प्रशांत पाबुवाल, प्रांतीय सह संघठन मंत्री अमर चंद मूंदड़ा, प्रांतीय संयोजक कुटुंब प्रबोधन रेखा बहन एवं प्रवीण जैन, नगर समन्वयक अनिल भराडिया का सानिध्य रहा। ब्यावर शाखा अध्यक्ष संजय गर्ग एवं विवेकानंद शाखा अध्यक्ष वर्षा तापड़िया की उपस्थिति में नवीन शाखा नेताजी सुभाष के अध्यक्ष टीकम चंद गोयल, सचिव सीए अमित सुराणा व वित्त सचिव प्रदीप डागा को दायित्व ग्रहण करवाया गया। प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा नवीन शाखा सदस्यों को भी शपथ दिलवाई गयी। अंत मे कन्हैयालाल शर्मा, मुख्य शाखा सचिव ने सभी अतिथि एवं उपस्थित जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इससे पूर्व ब्यावर मुख्य शाखा की साधारण सभा की बैठक हुई। बैठक में शाखा की गतिविधियों को सराहा गया इसके बाद विजयनगर में हुई बैठक में जालिया, बांदनवाड़ा, भोजराज और गुलाबपुरा समेत मुख्य विजयनगर शाखा के साथ संगठनात्मक गतिविधियों की चर्चा हुई। रीजनल महासचिव संदीप बाल्दी ने की। इसमें पूर्व अध्यक्ष दिनेश कोगटा ने भारत विकास परिषद को श्रेष्ठ श्रेणी मैं लाने के लिए सभी को साधुवाद दिया। संरक्षक रतन लाल नाहर का सानिध्य रहा। संचालन जितेंद्र पीपाड़ा ने किया। ब्यावर की बैठक में संचालन प्रशांत पाबुवाल व ज्योति माहेश्वरी ने किया।

Next Story