मारी अरज सुणो रड़ा की माय में आयो थारे द्वार जी- राजू रावल

मारी अरज सुणो रड़ा की माय में आयो थारे द्वार जी- राजू रावल
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे में रड़ा की माताजी शक्तिपीठ मंदिर प्रांगण में शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर पांचम को एक शाम रड़ा की माताजी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया । जिसमें भजन गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्तिमय भजनों की प्रस्तुतियां । मुख्य अतिथि के रूप में जहाजपुर-कोटड़ी विधायक गोपीचंद मीणा व प्रधान करण सिंह बेलवा पहुंचे । इस दौरान‌ कोटड़ी मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, आकोला सरपंच शिवलाल जाट, बड़ला सरपंच शिवराज जाट, सातोला का खेड़ा सरपंच प्रतिनिधि शिवराज खटीक, नदराय सरपंच शंकर लाल ढलीवाल, जीवा खेड़ा पूर्व सरपंच शोभा लाल जाट, कोटड़ी चारभुजा नाथ ट्रस्ट अध्यक्ष सुदर्शन गाड़ोदिया, सवाईपुर पूर्व सरपंच अमरचंद गाडरी, उप सरपंच किशन जाट, डीआर प्रतिनिधि भंवर जाट, पूर्व सीआर हीरालाल जाट, देवराज जाट, रामकुमार जाट आदि कई मौजूद रहे, रड़ा की माताजी नवयुवक मंडल के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया ।

भजन संध्या की शुरुआत नारायण मेघवंशी ने गणपति वंदना व गुरु वंदना के साथ किया, तथा मया रड़ा वाली आप बिराजो सवाईपुर माई, सवायो लागे देवरों... आदि कई भजनों की प्रस्तुतियां दी । इसके बाद श्रवण राछेटी ने बीरा चाला चाला माल की डुगरिया..., जोगणिया जावे खेलती सरवरिया रा पाल... आदि भक्तिमय भजनों की प्रस्तुतियां दी । डीजे किंग राजू रावल ने मारो तेज सुपर डुपर बैठो लिलण घोड़ी ऊपर..., मारी अरज सुणो रड़ा की माय में आयो थारे द्वार जी..., मारा तेज सरकार थाने गणो गणो आभार... आदि भक्तिमय भजनों की । भागचंद गुर्जर ने मावडली सेवा मान लिजे ये..., सग में राधा रुकमण लाज्यो रे कोटड़ी का श्याम घरे माके भी आज्यो रे... भक्तिमय भजनों की प्रस्तुतियां दी । फूल शंकर वैष्णव ने प्यारो गणो लागे ये मावडली चांदी को सिणगार भजनों की प्रस्तुतियां दी । इस दौरान नृत्यांगना सोनू सैनी, मुस्कान कोटा, आशा मीणा, नेहा कोटा ने अपने नृत्य से सबका मन मोह लिया । कुमार शिव पिथास ने मंच का संचालन किया । भजन संध्या में सवाईपुर सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बनकाखेड़ा, बड़ला, खजीना, कालिरडिया, नोहरा, जित्यास, गुवारड़ी, खरेड़ अधिक कहीं गांव से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, वही भजन संध्या भौंर तक चली ।।

Next Story