कारगिल विजय दिवस पर पोस्टर बना वह देश भक्ति गीत प्रतियोगिता आयोजित

कारगिल विजय दिवस पर पोस्टर बना वह देश भक्ति गीत प्रतियोगिता आयोजित
X

गंगापुरकारगिल विजय दिवस पर पोस्टर बना वह देश भक्ति गीत प्रतियोगिता आयोजित

मंदिर में कारगिल विजय दिवस पर पोस्टर बनाओ व देशभक्ति प्रतियोगिता आयोजित की गई संस्था प्रधान रेखा लक्षकार ने बताया पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम सानिया सिंह द्वितीय पीयूष प्रजापत व देवराज सिंह और तृतीय खुशी भील व देवेंद्र सिंह रहे । देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत करके शहीदों को याद किया। संस्था निदेशक दिनेश लक्षकार ने कहा कि कारगिल युद्ध को भारत की पाकिस्तान पर विजय हासिल करने के रूप में याद किया जाता है। जिसमें भारतीय जवानों ने अपनी शूरवीरता से पाकिस्तान को परास्त कर दिया। विद्यार्थियों ने कर चले हम फिदा जानो तन साथियों ,,,,यह देश है वीर जवानों का,,, संदेशे आते हैं गीतों की प्रस्तुति देकर वीर जवानों को याद किया ।इस अवसर पर रमेश शर्मा, सचिन गुप्ता ,गंगा शर्मा ,विदुषी लक्षकार ,पूजा शर्मा सहित अनेक अभिभावकगण भी उपस्थित रहे

Next Story