कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजनान्तर्गत आवेदन आमंत्रित



भीलवाडा, । कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 नवंबर तक आमंत्रित किये जा रहे है। अधिसूचित अल्पसंख्यक वर्ग (जैन, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध, पारसी, मुस्लिम) की छात्राओं जिन्होने वर्ष 2023-24 में राज. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से कक्षा 12 में न्यूनतम 65 प्रतिशत तथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सें कक्षा 12 में न्यूनतम 75 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण की हो (परिणाम 2024 में घोषित हुआ हो) तथा महाविद्यालय व अन्य उच्च व्यावसायिक, तकनीकी व अन्य संस्थानों में नियमित अध्ययनरत हो तथा आवेदक के माता-पिता की अधिकतम आय 2.50 लाख रूपये हो ।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कुटी योजना 2024-25 में आवेदन करने के लिये पात्र छात्राओं द्वारा स्वयं की एसएसओ आईडी. बनाने के बाद एसएसओ पोर्टल में लॉगिन कर Citizen App G2C के Scholarship (CE, TAD, Minority) पर क्लिक कर प्राफाईल बनाई जानी है उसके उपरांत जनआधार कार्ड में अंकित श्रेणी के अनुसार छात्रा को उक्त योजना में विभाग का चयन कर आवेदन करना है। विस्तृत दिशा-निर्देश व नियमों की जानकारी वेबसाईट ीजजचेरूध्ध्ीजमण्तंरेंजींदण्हवअण्पद पर उपलब्ध है।

Next Story