श्री बाबाधाम पर आज फेन्सी ड्रेस व गरबा विशेष महाआरती होगी


भीलवाड़ा -

श्री बाबाधाम में नवरात्रा महोत्सव दिनांक 03.10.2024 से 12.10.2024 तक श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। श्री बाबाधाम के अध्यक्ष विनित अग्रवाल के सानिध्य में नवरात्रा महोत्सव में विशेष प्रतिदिन सुबह 7.30 बजे आरती उसके बाद सुबह 9.15 बजे हवन पूजन, आहूतियां व पाठ किया जा रहा है। श्री बाबाधाम के पंडित श्री शिवप्रकाश जोशी, आचार्य गोविन्द गौतम व पण्डित योगेन्द्र शर्मा द्वारा दिन भर पूजा पाठ करते है।

नवरात्रा पर विशेष दूसरे शहरों व भीलवाड़ा शहर से पैदल पदयात्री मां के भक्तों के जयकारों के साथ श्रीबाबाधाम में आयें। उन भक्तों के पैदल चलकर आने की जानकारी के बाद अध्यक्ष विनीत अग्रवाल द्वारा उन भक्तों को माताजी की चुनरी ओढाकर उनका स्वागत किया गया। प्रतिदिन पैदल चलकर आने वाले भक्तों का तांता लगा रहता है।

नवरात्रा पर विशेष विद्युत सज्जा कर श्री बाबाधाम मंदिर को सजाया गया हैं व नवरात्रा में माताजी का विशेष श्रृंगार किया जा रहा हैं हजारों भक्तजन जयकारों के साथ पूजा अर्चना कर रहे हैं। रविवार नवरात्रा पर विशेष महाआरती पर सैकड़ों भक्त आये। हजारों भक्तजन आस्था व श्रद्धा के साथ आये और अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। श्री मां अन्नपूर्णा वैष्णों देवी के आर्शीवाद से महाआरती के बाद कुंवारे युवक- युवतीयों को मेहन्दी दी जाती है जिससे उनकी जल्दी से जल्दी शादी हो सकें तथा विवाहित जोड़ों को सन्तान प्राप्ति के लिये गोद भरी गयी। आज सभी भक्तजनों के गरबा नृत्य के बाद श्री बाबाधाम परिवार का विशेष गरबा होगा।

सभी भक्तजनों वयस्क युवक युवतियों व महिलाओं का अलग-अलग ग्रुपों के लिये गरबा हुआ, उसके बाद आज विशेष गरबा भी हुआ। फैन्सी गरबा ड्रेस के साथ जो भी भक्त माँ के दरबार में अच्छा गरबा किया उसका चयन किया गया। हर ग्रुप में प्रथम, द्वितिय व तृतीय को पारितोषित किया गया। आज कई राजनेता व धर्मप्रेमी उपस्थित थे। अध्यक्ष श्री विनीत अग्रवाल द्वारा माताजी की चुनरी ओढ़ाकर उनका स्वागत किया गया। अतिथियों ने भी गरबा नृत्य देखा एवं गरबा नृत्य में भाग लिया।

सभी भक्तजन नवरात्रा महोत्सव में पधार कर धर्म का लाभ लेवें। सभी भक्तजन सादर आमंत्रित हैं।

Next Story