माँ चामुण्डा माता मंदिर में गरबा रास का आयोजन

माँ चामुण्डा माता मंदिर में गरबा रास का आयोजन
X

भीलवाड़ा (बद्री लाल माली) भीलवाड़ा माली खेड़ा माणिक्य नगर स्थित चामुण्डा माता मंदिर परिसर में चामुण्डा माता मित्र मण्डल के तत्वावधान में नवरात्री पर नौ दिवसीय गरबा रास का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें माता चामुण्डा की आराधना व भक्तिभाव से भरे गीतों पर महिलाएं व पुरूष गरबा नृत्य कर माता की भक्तिभाव से आराधना करते है। वहीं चामुण्डा माता मित्र मण्डल के अध्यक्ष लाल सिंह ने बताया कि आज के गरबा महोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली थे, वहीं समारोह की अध्यक्षता महासभा के जिला महामंत्री सत्यनारायण माली ने की।

गरबा नृत्य के दौरान महिलाओं ने एक से बढ़कर एकल व सामूहिक नृत्य पेश कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नवरात्रा माता की भक्ति व आराधना का पर्व है। वे इस तरह के कई आयोजनों में शामिल होते रहे हैं परंतु जो पारिवारिक वातावरण व श्रद्धा भक्ति इस आयोजन में देखने को मिला वो और कहीं नहीं दिखा था। उन्होंने गरबा नृत्य के टिप्स दिए। इस अवसर पर चामुण्डा माता मंदिर के पूजारी बंशीलाल माली, आयोजन समिति के भंवर लाल माली, गोपाल गढ़वाल, गणपत महावर, गोपाल सिंह व सोशल मीडिया प्रभारी रोशन गढ़वाल सहित सैकड़ों महिलाएं व पुरूष उपस्थित थे।

Next Story