शस्त्र पूजन कार्यक्रम सम्पन्न

शस्त्र पूजन कार्यक्रम सम्पन्न
X

आकोला ( रमेश चंद्र डाड) हिंदू जागरण मंच मांडलगढ़ खंड के महुआ उपखंड द्वारा शस्त्र पूजन गौशाला परिसर महादेव आसन महुआं में आयोजित किया गया! जिसमें सर्वप्रथम हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता द्वारा भारतीय संस्कृति की परम्परा अनुसार शस्त्रों को रोली लगाकर व मोली बांध कर जयघोष की ध्वनि के साथ शस्त्र पूजन सम्पन्न किया! कार्यक्रम में मुख्य वक्ता शाहपुरा सह जिला संयोजक जगदीश चन्द्र सालवी ने तन रक्षा हेतु शस्त्र विद्या का ज्ञान तथा मन रक्षा हेतु शास्त्र विद्या का ज्ञान होना जरूरी बताते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम तथा सुदर्शन धारी भगवान श्री कृष्ण व साक्षात् मां जगदम्बा ने भी शस्त्र को धारण किया !शास्त्र ही मन की रक्षा करता !इसी कारण आज हमें भी तन, मन,धन,समय,कुटुंब,जीवन,देश और समाज की रक्षार्थ हेतु शस्त्र एवं शास्त्रों का अनवरत अभ्यास में लाने की प्रेरणा दी गई तथा कार्यक्रम के पश्चात हिंदू जागरण मंच महुआ उपखंड की उपखंड बैठक सम्पन्न हुई!जिसमें संगठन के पांच कार्यों तथा पांच आयामों व पंच प्रण पर विस्तार से चर्चा की गई! बैठक में तहसील संयोजक देव करण लक्ष्कार, तहसील स्वावलम्बन कार्य प्रमुख दिनेश वैष्णव, भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट बृजमोहन शर्मा(श्री नगर)मातृ संगठन के चैतन्य सिंह, राहुल कुमार,कालु, सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु कुमार शर्मा, धर्म राज सिंह सोलंकी(झंझोला), रामेश्वर माली, विशाल वैष्णव, सुरेश माली, बनवारी धाकड़ अर्पित कुमावत,किशन दरोगा, राकेश सोनी, हरिओम भारती, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें!

Next Story