विद्यार्थियों ने ली एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए शपथ

विद्यार्थियों ने ली एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए शपथ
X

भीलवाड़ा बीएचएन। पुलिस लाइन में संचालित महात्मा गाँधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए शपथ दिलाई| इस दौरान गजानंद बोहरा ने ने एम्बुलेंस के लिए समय की अहमियत के बारे में बताते हुए रास्ता खाली करने की प्राथमिकता पर जोर डाला साथ ही ऐसा नहीं करने पर होने वाले संभावित नुकसान बताए| बोहरा ने विद्यालय में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाई कि अपने परिजनों के साथ यात्रा करने के दौरान एम्बुलेंस की आवाज सुनाई देने पर एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए आग्रह करेंगे | बोहरा ने बताया एम्बुलेंस चालक के लिए प्रत्येक क्षण महत्वपूर्ण होता है इसलिए हमें एम्बुलेंस को गुजरने के लिए रास्ता खाली करने में देरी नहीं करनी चाहिए अपितु तुरंत अपना वाहन एक तरफ कर रोक लेना चाहिए| सड़क पर एम्बुलेंस को गुजरने के दौरान अगर दोंनो तरफ के सभी वाहन गुजरने के बाएँ तरफ लेकर कुछ क्षणों के लिए रुक जाएँगे तो सड़क का मध्य स्थान खाली हो जाएगा जिससे एम्बुलेंस चालक नि:संकोच ले जा सकेगा एवं मरीज को जल्द से जल्द अस्पताल तक पहुंचा सकेगा| ऐसा कर हम कई लोगों की जान बचाने में मदद कर सकते हैं| बोहरा ने अपनी बात रखने का मौका देने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मोहम्मद फारुख का आभार जताया|

Next Story