बड़लियास में होगा तहसील स्तरीय महाराजा अजमीढ जयन्ती का आयोजन

बड़लियास में होगा तहसील स्तरीय महाराजा अजमीढ जयन्ती का आयोजन
X


आकोला (रमेश चंद्र डाड) मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आराध्य देव महाराजा अजमीढ की जयन्ति बड़लियास में हर्षोल्लास से मनाने के लिये जिलाघ्यक्ष उच्छब लाल बिच्छी कोटड़ी की अध्यक्षता में एक बैठक भगतिया मन्दिर नृसिंह द्वारा बड़लियास में सम्पन्न हुई ।बैठक में सर्व सहमति से समाज द्वारा निर्णय लिया गया कि स्वर्णकार समाज के आदि पुरुष महाराजा अजमीढ की जयन्ति तहसील स्तर पर बड़लियास में दिनांक 26 अक्टूबर को आयोजित की जायेगी।

नगर अध्यक्ष छोटू लाल स्वर्णकार ने बताया कि शरद पूर्णिमा को महाराजा अजमीढ की शोभा यात्रा मुख्य बाजार, बस स्टेण्ड होती हुई आराध्य देव अजमीढ मन्दिर नृसिंह द्वारा पहुंचेगी जहां महाराजा अजमीढ की महाआरती होगी। नगर कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि महाआरती के पश्चात महाराज अजमीढ का समारोह आयोजित किया जायेगा । जिसमें सम्पूर्ण तहसील से आये पुरुष और महिलायें समारोह में भाग लेगी। समारोह में सामाजिक कुरुतियों को सामाजिक स्तर पर मिटाने के लिये खुली चर्चा की जायेगी। इस अवसर पर उदय लाल स्वर्णकार ने बताया कि महाराजा अजमीढ ने मेढ क्षत्रियों को स्वर्णकला में दक्ष किया है। ब्रम्हा द्वारा उत्पन्न अत्री की 28 वीं पिढी में अजमीढ जी का जन्म हुआ था इनके दादा महाराज हस्ती थे जिन्होंने हस्तिनापुर साम्राज्य की नींव रखी थी। आयोजन में सन्त शिरोमणी श्वसानन्द जी का आशिर्वाद समाज जनों को मिलेगा। बैठक में शिव प्रकाश सोनी आकोला, रामेश्वर लाल, भंवर लाल कोटड़ी, डाल चन्द, गोपाल लाल बन का खेड़ा, अशोक सोनी, आशिष सोनी, प्रहलाद सोनी, प्रकाश सोनी, चेतन सोनी, दिलीप, अनिल सोनी, सुन्दर लाल, राजेन्द्र जोजवा आदि उपस्थित रहे।

Next Story