निंबाहेड़ा जाटान में माताजी का नेजा निकाला
X
भीलवाड़ा जिले के करेड़ा तहसील की ग्राम पंचायत में निंबाहेडा जाटान में माताजी का नेजा निकाला । अरुण सरवाल ने बताया कि संध्या समय पूरे गांव में माताजी की जोत व नेजा निकाला गया व शाम को गांव के सरोवर पर पहुंचे। वहां पर माता रानी की गांव वालों ने पूजा अर्चना की व खुशहाली की कामना की। इस मौके पर समस्त ग्रामवासी मोजूद रहे।
Next Story