माताजी के नेजे निकाल कर किया ज्वारा विसर्जन

माताजी के नेजे निकाल कर किया ज्वारा विसर्जन
X

सवाईपुर (सांवर वैष्णव) सवाईपुर क्षेत्र के गांवों में नवरात्रि समापन के उपलक्ष में शनिवार को माताजी मंदिर से गांवों के धार्मिक जलाशयों पर माताजी की शाही सवारी गाजे-बाजे ढोल- नगाड़े के साथ शोभायात्रा नेजा ( निशान ) पहुंची । माता रानी के पूजन व ज्वारे का विसर्जन किया गया तथा माता रानी की शोभायात्रा नेजा निकाला गया । धर्माऊ तालाब के घाट पर पहुंचे । नेजा कार्यक्रम से माता रानी की पूजा अर्चना की गई । नेजा में आसपास के गांवों से ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नेजा का आनंद लिया । नेजा माताजी के साथ से शुरू होकर धर्माऊ तालाब, चारभुजा नाथ के स्थान से होते हुए गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः माताजी के स्थान पर संपन्न होता है । सोपुरा गांव में बडे धूमधाम के साथ माताजी का नेजा निकाला, जो तेजाजी मंदिर के पास धर्माऊ तालाब में ज्वारा विसर्जन किया गया । ढ़ेलाणा गांव में भैरू नाथ की झंड़ी निकाली, जो प्रातः 7 बजे महादेव जी मंदिर से प्रारंभ हुई ।

Next Story