रामलीला समापन समारोह, में उमड़े श्रद्धालु

रामलीला समापन समारोह, में उमड़े श्रद्धालु
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड) बीगोद ,कस्बे में पिछले 10 दिनों से चल रही रामलीला का समापन समाज रत्न दिनेश संचेती "दिनकर" के मुख्य आतिथ्य में 11 अक्टूबर को समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। अध्यक्षता बजरंग व्यायाम शाला के अध्यक्ष गोविंद सिंह कनावत ने की। हरकचन्द आगाल विशिष्ट अतिथि थे । मुख्य वक्ता व मुख्य अतिथि पद से समारोह को संबोधित करते हुए दिनेश संचेती ने कहा कि रामलीला देखने मात्र से कुछ नहीं होता हमने जो भगवान श्री राम के आदर्श देखें हैं उन्हें मन में उतारने की जरूरत है। हमें इस हेतु संकल्प करना होगा, भगवान राम ने संकल्प लिया जिससे रावण का वध हुआ, हनुमान जी के संकल्प ने माता सीता की खोज की। एक ही रात में संजीवनी बूटी लाये। लंका जाने के लिए सेतु का निर्माण किया।

उन्होंने कहा कि राम नाम में वह शक्ति है जो जीवन का उद्धार कर देती है। वर्तमान कालखंड कलीकाल का है जो बहुत भयानक रूप ले रहा है। आज तो मानो बेटा पिता को वनवास दे रहा है ,उनकी आज्ञा का उल्लंघन कर रहा है, हमें रामायण से सीखना है मर्यादा का संकल्प लेना है। इस अवसर पर स्वर्गीय सेठ केसर सिंह प्रेम देवी संचेती व श्रीमती कमला जैन की स्मृति में रामलीला सहित दशहरा महोत्सव के समस्त कलाकारों को संचेती परिवार की ओर से पुरस्कृत कर अभिनंदन किया गया। सत्यनारायण सोडाणी, माधव लाल कीर, भेरूलाल सेन, दुर्गा लाल नायक, भूपेश कृपलानी, श्यामलाल सुथार, सत्यनारायण तेली,बलवीर वैष्णव, प्रहलाद राय सोडाणी, श्यामलाल मूंदड़ा सहित अनेक समाजसेवियों के सहयोग की प्रशंसा की गई। गोविंद सिंह कानावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Next Story