दिव्य शक्ति संस्थान की क्षत्राणियों द्वारा विजयादशमी पर शस्त्र पूजन

दिव्य शक्ति संस्थान की क्षत्राणियों द्वारा विजयादशमी पर शस्त्र पूजन
X

भीलवाड़ा। विजयादशमी के अवसर पर दिव्य शक्ति संस्थान द्वारा आजाद नगर स्थित संस्थान कार्यालय पर क्षत्राणियों द्वारा शस्त्र पूजन किया गया।

इस आयोजन के दौरान संस्थान अध्यक्षा राज कंवर कानावत ने वर्तमान समाज में महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक स्थिति को लेकर चिंता जताते हुए, सरकार, समाज तथा महिलाओं द्वारा संगठित रूप से प्रयास करने पर बल दिया। दशरथ कंवर ने सरकार द्वारा सभी चुनावों में महिलाओं को दिए गए 33 प्रतिशत आरक्षण की सराहना करते हुए इसे 50 प्रतिशत तक करने की मांग की।

रितु कंवर ने नव युवतियों - किशोरियों को आत्मरक्षा के लिए तलवारबाजी, मार्शल आर्ट्स आदि सीखने के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने की आवश्यकता जताई। दिव्या कंवर ने शस्त्र पूजन में नेतृत्व करते हुए रानी कर्मावती, रानी लक्ष्मी बाई जैसी वीरांगनाओ के शौर्य और बलिदान को याद किया। शस्त्र पूजन के दौरान माया कंवर, टीना कंवर, निर्मला कंवर, सेलू कंवर, नवल कंवर, नीतू कंवर, दुर्गा कंवर आदि महिलाओं ने पूजा की।

Next Story