चाय एसोसियेशन की कार्यकारिणी गठित
भीलवाड़ा । भीलवाडा जिला चाय विक्रेता संस्थान भीलवाड़ा की बैठक आयोजित कर विजय दशमी के शुभ अवसर पर कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
अध्यक्ष महेश जाजू ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करते हुये - संरक्षक नवरतनमल झाबक, मनोहरलाल सूरिया, सम्पत सोमाणी, कोषाध्यक्ष दिनेश राठी, सचिव अंकित लखोटिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश पलोड़, उपाध्यक्ष महावीर सोमाणी, वैभव कुशवाह, सहसचिव मनीष झंवर, राजकुमार अग्रवाल, संगठन मंत्री सोनू पानेरी, प्रचार प्रसार मंत्री विकास मून्दड़ा, कार्यकारिणी सदस्य अमन कोठारी, सुमित आगाल, संयम सूर्या, रमाकान्त अग्रवाल, अभिषेक दरक की नियुक्ति की गई।
नवनियुक्त कार्यकारिणी का मुंह मिठाकर बधाई दी गई एवं नवनियुक्त कार्यकारिणी द्वारा स्वयंसेवकों का पथ संचलन में स्वागत किया गया।
Next Story