पुर में विजयादशमी पर्व पर आरएसएस का निकला पथ संचलन
X
भीलवाड़ा। उपनगर पुर मेराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड पुर के मंडल पुर का पथ संचलन नगर के मुख्य मार्ग से निकलकर संपन्न हुआ । मार्ग में कई चोक चौराहे पर समाज बंधुओ ने पुष्प वर्षा के स्वागत किया । पथ संचलन के लेकर पूरे समाज में उत्साह का माहौल रहा । खंड संघचालक गोपीलाल बलाई ने बताया कि पथ संचलन से पूर्व ओंकारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में विजयादशमी उत्सव मनाया गया जिसमे स्वयंसेवकों द्वारा घोष , निः युद्ध एवम दंड का प्रदर्शन किया गया उत्सव में मुख्य अतिथि महंत सचिदानंद महाराज ने व्यक्ति निर्माण से चरित्र निर्माण विषय पर अपना पाथेय प्रदान किया तो मुख्य वक्ता राजेंद्र विजयवर्गीय ने आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर सामाजिक परिवर्तन के पंच प्रण का ध्यान करवाया ।
Next Story