कीर समाज का अष्टम प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) अखिल भारतीय कीर समाज भीलवाड़ा के तत्वाधान में अष्टम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कल रविवार 13 अक्टूबर को त्रिवेणी संगम के धर्मशाला बीगोद में किया जा रहा है, इसमें समाज के 10 वीं व 12 वीं के छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने वर्ष 2023-2024 के सत्र में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हो इसके साथ ही राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर खेल में भाग लिया हो उन अभ्यर्थियों को भी ट्रॉफी व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा । कीर समाज सोशल मीडिया प्रभारी विनोद कुमार कीर बड़लियास ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज के फौजी भाइयों द्वारा वह समाज के भामाशाहों के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, इस कार्यक्रम का का उद्देश्य समाज में जागरूकता पैदा कर व शिक्षा को बढ़ावा देना है ।।
Next Story