खड़े ट्रेलर से टकराया आइसक्रीम का टेंपो, चालक घायल
X
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) नेशनल हाईवे 758 पर सवाईपुर कस्बे के कोटड़ी चौराहे पर बीती रात सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से आइसक्रीम का टेंपो टकरा गया, जिसके में टेंपो चालक घायल हो गया, घायल को जिला चिकित्सालय भेजा, सूचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची । कांस्टेबल मुकेश कुमार ने बताया कि कोटडी चौराहे पर मांडलगढ़ की तरफ से आया रहा आइसक्रीम का टेंपो की सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टक्कर हो गई, जिसमें टेंपो चालक जगदीश पिता रामेश्वर सुथार उम्र 42 वर्ष निवासी सादी, बेंगु घायल हो गया, घायल को सवाईपुर 108 एंबुलेंस के मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां घायल का प्राथमिक उपचार जारी है वहीं पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा करवाया ।।
Next Story