कोठारी दम्पति को समाज सेवा रत्न से सम्मानित किया

कोठारी दम्पति को समाज सेवा रत्न से सम्मानित किया
X


भीलवाड़ा का. सं. 12 अक्टूबर

अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत के महाराष्ट्र प्रदेश के नान्देड़ जिलाध्यक्ष डॉ वर्षा इंजीनियर सुनील कोठारी के भीलवाड़ा आगमन पर क्लब द्वारा उनके सेवा कार्यों हेतु माहेश्वरी समाज सेवा रत्न भेंट कर उनका सम्मान किया गया !

विजयादशमी शनिवार को स्थानीय गीता भवन सभागार में आयोजित एक सादे समारोह में उन्हें यह सम्मान क्लब के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ. अशोक सोडाणी ने भेंट किया !

कोठारी दम्पति को यह सम्मान नान्देड़ जिला शाखा द्वारा नियमित रूप से किये जा रहे परमार्थ सेवा कार्यों हेतु भेंट किया गया डॉक्टर वर्षा कोठारी जरूरतमंदों का निशुल्क होम्योपैथी इलाज करती है !

कोठारी दम्पति ने अपने सम्मान के अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब का पदाधिकारी होने पर गर्व महसूस करते हुए राष्ट्रीय महासचिव एवं क्लब के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ! इस अवसर पर " समाज में युवाओं में बढ़ती तलाक की प्रवृत्ति - कारण एवं निवारण " विषय पर चर्चा विचार विमर्श किया गया और यह प्रस्ताव पारित किया गया कि समय की मांग है कि लड़की हो या लड़का , उनके माता पिता को परेन्ट्स को सख्त होना ही पड़ेगा !

Next Story