भीलवाड़ा के दीपक फिर बने स्नूकर चैंपियन
X
भीलवाड़ा। मुरारी मेघानी मेमोरियल राजस्थान ओपन स्नूकर टूर्नामेंट डीलक्स कप 2024 के गत चैंपियन भीलवाड़ा के दीपक करवा इस वर्ष भी फाइनल में अजमेर के ओविश कामरान को 7 फ्रेम के मैच में 72- 26, 59-17, 77-24, 58-42 अंको से हराकर स्नूकर चैंपियन बने। टूर्नामेंट आठ जिलों के 76 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता सचिव कुणाल मनचंदा के अनुसार समापन समारोह में प्रितपाल आहूजा, संजय भंसाली, सुनील शारदा, आदित्य गोयनका, प्रतीक लोहड़िया मौजूद थे। प्रितपाल आहूजा व एस एन दीक्षित ने विजेता दीपक करवा को 21000 नगद पुरस्कार व ट्रॉफी दी।
Next Story