महेश नगर रेजिडेंसीयल सोसाइटी ने मनाया नौ दिवसीय नवरात्रि महोत्सव

भीलवाड़ा। महेश नगर पुर रोड़ गुरुजी की होटल के पास में सामूहिक रूप से नवरात्रि महोत्सव का आयोजन पूर्ण श्रद्धा के साथ किया गया, सभी कॉलोनी वासियो ने विधिवत नवरात्री स्थापना 3/10/24 को प्रात: काल तथा दोनों समय पूर्ण शास्त्रीय विधि से पूजन आरती कर डांडिया रास का आयोजन किया जिसमें सभी भक्तो ने पूर्ण परिवार एवम दोस्तो,रिश्तेदारो सहित भाग लिया आज दिनांक 12/10/24 को विधिवत पूजा आरती कर हर परिवार के साथ शामिल हो कर मूर्ति विसर्जन पूर्ण हमीरगढ़ बनास नदी में किया गया तथा दोनों समय प्रसाद वितरण एवं अंत में प्रत्येक घर तक प्रसाद पहुंचाया गया माता रानी से सभी भक्त जन सुख शांति की कामना के साथ अगले वर्ष पुन: दर्शन देने की प्रार्थना की इसके साथ ही कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम आयोजन संयोजक मुकुंद बिहारी पालीवाल एवं उनकी समिति ने किया

Next Story