बेटी शक्ति का रूप है लखावत

बेटी शक्ति का रूप है  लखावत
X


बेटियां किसी से कम नही - नागोरा

गांव राज्य देश चलाने लगी बेटियां- नवीन बाबेल

आकोला ( रमेश चंद्र डाड )- राजकीय बालिका उच्च माध्यानिक विद्यालय रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया l

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रिंसिपल दीपाली लखावत ने कहा की बेटियां कमजोर नही शक्ति का रूप है जरूरत है तो बस इन्हे अपनी ताकत पहचानने की l

मुख्य अतिथि आरपी हेमराज नागौरा ने कहा की बेटियां किसी से कम नही हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया रही हैं l

विशिष्ठ अतिथि वाइस प्रिंसिपल गायत्री जोशी थी l

मंच संचालन करते हुए शिक्षक कवि नवीन कुमार बाबेल ने कहा की घर क्या चूल्हा क्या कार क्या बाइक क्या, गांव ,राज्य ,देश चलाने लगी बेटियां l

व्याख्याता दीपिका दाधीच के निर्देशन में छात्राओं ने बाल विवाह पर नाटक ,नृत्य ,कविताएं प्रस्तुत की l

इस अवसर पर नेटबॉल में राज्य स्तर पर चयनित होने पर छात्रा हनी वैष्णव , कृष्णा सालवी ,नंदिनी शर्मा व एनएमएमस में चयन होने पर खुशी जैन को उपरना औढ़ाकर सम्मानित किया गया l

Next Story