आगम की आराधना से जीवन में खुशियों का मंगल आगमन*

आगम की आराधना से जीवन में खुशियों का मंगल आगमन*
X

भीलवाडा।

आगम रैली महावीर भवन पहुंचने के बाद सर्वप्रथम चौधरी परिवार के अमित चौधरी व आशा चौधरी ने आगम शास्त्र पूज्य कंचनकंवरजी म.सा. आदि ठाणा को समर्पित किया। कंचनकंवरजी म.सा. ने कहा कि जैन दर्शन का मूलाधार ये 32 आगम है। इनमें से भगवान महावीर स्वामी की अंतिम देशना आगम श्रीमद् उत्तराध्ययन सूत्र के मूल पाठ का वाचन 19 अक्टूबर से होगा। उन्होंने कहा कि आगम का अध्ययन व श्रवण करने वाले के जीवन में खुशियों का आगमन होता है। आगमन हमे जीने का मार्ग बताते है। आगम सम्मत जीवन जीने वाला कभी परेशान नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि विजयादशमी का पर्व हमे संदेश देता है कि एक गलती भी आपकी सभी अच्छाईयों को नष्ट कर सकती है ओर धर्म कभी हार नहीं सकता व अधर्म कभी जीत नहीं सकता। उन्होंने पूज्य भूधरजी म.सा. की जयंति व स्मरण दिवस होने से उनका गुणानुवाद करते हुए कहा कि वह ऐसे महापुरूष थे जिन्होंने स्वयं को जिनशासन की सेवा में समर्पित कर दिया। उनके शिष्यों ने भी चारों दिशाओं में जैन धर्म का संदेश फैलाया। कंचनकंवरजी म.सा. ने नवपद आराधना के तहत श्रीपाल-मैनासुंदरी चारित्र का वाचन भी किया। प्रखरवक्ता साध्वी डॉ. सुलोचनाश्री ने भव्य आगम रैली निकालने के लिए बापूनगर श्रीसंघ के साथ लाभार्थी चौधरी परिवार को साधुवाद देते हुए कहा कि इस नजारे ने पिछले वर्ष के कांकरोली चातुर्मास में निकाली गई इसी तरह की रैली की याद दिला दी। उन्होंने कहा कि उत्तराध्ययन सूत्र का वाचन सुनने का अवसर नहीं छोड़ना है।

*बापूनगर श्रीसंघ ने किया लाभार्थी चौधरी परिवार का स्वागत*

धर्मसभा में भव्य आगम बत्तीसी रैली के लाभार्थी चौधरी परिवार के इन्दुबालाजी चौधरी, अमित चौधरी, आशा चौधरी आदि सदस्यों का बापूनगर श्रीसंघ व चंदनबाला महिला मण्डल की ओर से स्वागत किया गया। संघ के संरक्षक लादूलाल बोहरा, अध्यक्ष कमलेश मुणोत, महामंत्री दलपत सेठ, उपाध्यक्ष प्रकाश नाहर, मनोज बाफना, चंदनबाला महिला मण्डल की मंत्री रेखा नाहर, पार्श्वनाथ नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष राजेन्द्र सेठिया आदि ने चौधरी परिवार का स्वागत किया। धर्मसभा में सात लक्की ड्रॉ भी निकाले गए जिन्हें चौधरी परिवार द्वारा पुरस्कार दिया गया। धर्मसभा में श्रीसंघ के महामंत्री दलपत सेठ, उपाध्यक्ष प्रकाश नाहर, केसरीमल भड़कत्या, कांकरोली श्रीसंघ के मंत्री रोशनलाल डांगी आदि ने भी विचार व्यक्त किए। चौधरी परिवार के सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने पर सभी का आभार जताया। आयोजन में कांकरोली, बिजयनगर, चित्तोड़गढ़ आदि स्थानों से पधारे श्रावक भी मौजूद थे। संचालन श्रीसंघ के उपाध्यक्ष प्रकाश नाहर ने किया

Next Story