बड़ला में बारिश में माताजी के नेजा निकाल ज्वारा विसर्जन किया

बड़ला में बारिश में माताजी के नेजा निकाल ज्वारा विसर्जन किया
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे निकटवर्ती बड़ला गांव में नवरात्रि समापन पर रविवार को बारिश के बीच गाजे-बाजे ढोल- नगाड़े के साथ चारण माताजी का नेजा ( निशान ) निकाला गया । इस दौरान माताजी की पूजन व ज्वारे का विसर्जन किया गया तथा माता रानी की शोभायात्रा नेजा निकाला गया । चारण माताजी मंदिर से नेजा प्रारम्भ हुआ, जो गांव के धर्माऊ तालाब के घाट पर पहुंचा, जहा माता रानी की पूजा अर्चना कि गई, नेजा में आसपास के गांवों से ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नेजा का आनंद लिया । नेजा धर्माऊ तालाब, चारभुजा नाथ मंदिर , हनुमान जी मंदिर, माताजी मंदिर, रावला चौक, बनकाखेड़ा मार्ग, पिथास मार्ग, देवनारायण मंदिर सहित गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः चारण माताजी मंदिर पर पहुंचा । ग्रामीणों ने माताजी से सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की ।।

Next Story