झूलेलाल मन्दिर में हुआ सिंधी सम्मेलन

झूलेलाल मन्दिर में हुआ सिंधी सम्मेलन
X

भीलवाड़ा (पिकू खोतानी)सिंधी समाज के अग्रणी सेवा प्रकल्प झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्थान की ओर से अपने सामाजिक सरोकारों के अंतर्गत स्थानीय शाम की सब्जी मंडी के झूलेलाल मन्दिर में सिंधी समाजजनों का विशाल सिंधी सम्मेलन आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत में सभी समाजजन आपस में गले मिले और एक दूसरे को जय झूलेलाल बेड़ा ही पार कहकर इस विराट सम् मेआयोजन की बधाई दी.

समाज के वरिष्ठ समाज सेवी हेमनदास भोजवानी ने सभी का स्वागत कर आयोजन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर उद्धेश्य की जानकारी दी.

इस दौरान सभी समाजनों ने भगवान झूलेलाल के समक्ष प्रार्थना कर समाज को और सामर्थवान बनाने की विनय की.

संस्थान के कमल हेमनानी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान समाजजनों का सामूहिक भोज भी आयोजित किया गया.

इस दौरान संस्थान की कार्यसमिति का विस्तार कर तुलसीदास निहालानी को शेवाधारी अध्यक्ष और युवा समाज सेवी कमलकुमार वैशनानी को संस्थान का महामंत्री मनोनीत किया गया जिस पर सभी समाजजनों ने माल्यार्पण कर उनको मनोनयन पर बधाईयाँ दीं.

कार्यक्रम में पंडित दशरथ मेहता, महाराज सतीश शर्मा और बाबूलाल शर्मा ने सभी को तिलक और मांगलिक सूत्र बांधकर शुरुआत की.

कार्यक्रम के दौरान सभी समाजजनों का सामूहिक भोज भी आयोजित किया गया जिसमें संतूमल खोतानी, खेमचंद कांजानी, वासुदेव मोतियानी, आसनदास लिमानी, कृपालदास लखवानी, घनश्याम मोतियानी, हर्षिता दौलत बहरवानी, आसनदास लिमानी, अम्बालाल नानकानी, रामचंद्र खोतानी, इल्लु भोजवानी, मंघाराम भगत, सुरेश भोजवानी, भगवान उत्तमचंदानी, परसराम खोतानी, किशोर राजवानी, टेऊंराम भगत, हरीश मानवानी, गुलशनकुमार विधानी, जानकी एमडीराम आसनानी, भगवानदास लछवानी, हीरा लाल गुरनानी, राजकुमार तहिल्यानी, रेखा हरीश लखवानी, चांदनी मनोज भोजवानी, विजय निहालानी, रश्मि हेमनानी, राजू छतवानी, उद्धवदास भगत, सिमरन रमेश पमनानी, मंगलदास देवनानी, राजू रामचंदानी, कविश बहरवानी, हरीश राजवानी, सुरेश पेश्वानी, ओम प्रकाश बाबानी, दीपक पंजवानी, चंदन खोतानी, निर्मला भोजवानी, रामचंद्र जेठानी, महेश नावानी, हेमंत झुरानी, कमल कुमार, रवीना भोजवानी, ललित लखवानी, ओम गुलाबानी, नाका रामसिंघानी सहित समाज के सैंकड़ों स्त्री पुरुषों सहित व्यापार व मिडीया जगत सम्मिलित हुए.

कार्यक्रम के अंत में सुरेश भोजवानी ने सभी समाजजनों का धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया.

Next Story