जवारे और माता की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन, थमी डांडिया की खनक

जवारे और माता की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन, थमी डांडिया की खनक
X

पोटलां कस्बे में रविवार को माता जी भैरूजी सहित अन्य देवी देवताओं के मंदिरों पर चल रहे शारदीय नवरात्रि का जवारा एवं गरबा पांडालों में विराजित प्रतिमाओं विसर्जन के साथ समापन हुआ | कस्बे के मंदिरों देवरों और डांडिया पंडालों में सुबह से ही हवन पूजन शुरू हो गया था। जिसमें घट स्थापना के साथ ही विराजित की गई प्रतिमाओं का हवन पुजन आरती की गई जिसके बाद कंकाली माता मंदिर पंचवटी धाम, नाड़ी वाला श्याम, गवारिया मौहल्ला, कीर मौहल्ला सहित अनेक देवरों से जवारों एवं आधा दर्जन स्थानों पर गरबा पांडालों में विराजित प्रतिमाओं के विसर्जन की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बड़े तालाब पर माताजी का सरवर झूलन हुआ। जिसमें महिलाएं, युवतियां, बालिकाएं अपने सिर पर जवारे लेकर विसर्जन को निकली जहां हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। देवी मंदिरों से जवारे विसर्जन के लिए निकाले गए। विभिन्न देवी मंदिरों से जवारों की शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम बड़े तालाब पर विसर्जन पश्चात पुनः अपने मंदिर देवरों पहुंची। जहां भक्तों में खीर चूरमे का प्रसाद वितरित किया गया जहां सैकड़ों भक्तों प्रसाद ग्रहण किया

Next Story