सपेरा समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

X
By - bhilwara halchal |14 Oct 2024 8:37 PM IST
रायपुर किशन खटीक , सपेरा समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन उपखंड मुख्यालय के खेल स्टेडियम पर हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट पूनम नाथ सपेरा थे। जिन्होंने खेल को खेल की भावना के साथ नियमित खेलने का आव्हान किया एवं विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। प्रथम स्थान पर नांदशा जागीर, द्वितीय स्थान पर अर्जुनगढ़ एवं तृतीय स्थान पर कुशालपुरा की टीम रही। इस अवसर पर शिक्षक फौजी नाथ, बहादुर नाथ, गोविंद नाथ, अजय नाथ, प्रकाश नाथ, मुकेश नाथ, जीवन नाथ ,अनाड नाथ, छात्र संघ उपाध्यक्ष विक्रम नाथ सपेरा सहित अन्य उपस्थित थे।
Next Story
