रामलीला मंचन देखने आजाद चौक में उमड़ रहे दर्शक

रामलीला मंचन देखने आजाद चौक में उमड़ रहे दर्शक
X

भीलवाड़ा । श्री रामलीला कमेटी की ओर से आजाद चौक में रामलीला मंचन के 13 वें दिन लक्ष्मण ब्रह्मशक्ति लगने के बाद मूर्छित हो गए। हनुमान जी उन्हें ठीक करने के लिए संजीवनी बूटी के लिए पूरा पर्वत उठा लाए और संजीवनी बूटी देकर उनके प्राण बचाए। दृश्य को देखने के बाद रामलीला मैदान श्री राम के जयकारों से गूंज उठा। मंचन में मुख्य रूप से रामा दल में चढ़ाई हेतु मंत्रणा, रावण द्वारा युद्ध की घोषणा, लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध, मेघनाथ द्वारा लक्ष्मण के ब्रह्मशक्ति का प्रयोग, हनुमान द्वारा कालनेमी वध, हनुमान द्वारा द्रोणागिरी पर्वत लाना, भरत हनुमान मिलन, लक्ष्मण की मुरछा दूर होना, रावण द्वारा कुंभकरण को जगाना, राम कुंभकरण युद्ध, कुंभकरण वध, आदि का मंचन किया गया। कमेटी के सचिव लादूलाल भांड ने बताया कि मंचन के दौरान श्री हनुमान जी को 56 भोग लगाकर आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। भगवान श्री राम की आरती में अशोक पोखरना, पुष्पा मेहता, ममता शर्मा, सुशीला देवी जीनगर आदि का सानिध्य प्राप्त हुआ। कमेटी अध्यक्ष पंडित गोविंद व्यास, कार्यवाहक अध्यक्ष रामगोपाल सोनी, मुख्य निर्देशक नंदकिशोर जीनगर , वरिष्ठ निदेशक भैरूलाल सेन, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, कैलाश पारीक, प्रशांत भांड, दिव्यांश जीनगरआदि ने अतिथियों का दुपट्टा पहन कर स्वागत एवं अभिनंदन किया।

Next Story