आश्रयहीन, असहाय, लावारिस प्रभुस्वरुप पीडि़त मुक्त राजस्थान अभियान की शुरुआत
भीलवाड़ा बीएचएन। ना घर और ना ही नाम। दिनभर सडक़ों पर घूमना और जहां जगह मिली वहीं सो जाना। घर- परिवार और समाज से मुंह मोडक़र दिन काट रहे लोगों को सुकून से भरा नया जीवन देने की भीलवाड़ा में पहल हुई। आश्रयहीन लोगों को आश्रय देकर समाज कल्याण विभाग और मानव सेवा अपनाघर आश्रम संस्था की ओर से ऐसे लोगों को बेहतर जीवनयापन के साथ संस्कार भी दिए जाएंगे। इसके लिये आश्रयहीन असहाय, लावारिस प्रभुस्वरुप पीडि़त मुक्त राजस्थान अभियान की गुरुवार को भीलवाड़ा में शुरुआत हुई। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पार्षद रेखा पूरी ,सुशील शाह ,अभिषेक छाबड़ा, विवेक बाकलीवाल, ललित वैष्णव,सुरेंद्र सिंह भाटी, बबलू सिंह ठुमिया, राजकुमार जागेटिया आदि उपस्थित रहे।
टीम करेंगी रेस्क्यू
अभियान के तहत टीमें सार्वजनिक धार्मिक स्थानों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड सहित शहर में घूमने वाले निराश्रित लोगों की जानकारी जुटायेगी। इसके बाद ऐसे लोगों को आश्रमों में भर्ती किया जायेगा। रेस्क्यू किए गए लोगों को आगे अच्छी जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा और सभी सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी। कोई भी आश्रयहीन, असहाय व बीमार व्यक्ति सेवा एवं संसाधनों के अभाव में दम न तोड़े इसके लिए यह अभियान चलाया गया है।